भोपाल।मुख्यमंत्री कमल नाथ 28 फरवरी को इंदौर दौरे पर होंगे ।इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ कर 900 करोड़ रुपयों की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री कमल नाथ आज 28 फरवरी, 2020 को 12 बजे इंदौर आयेंगे। उसके बाद साढ़े 12 बजे आशा कन्फ्रेक्शनरी कार्यक्रम में भाग लेंगे। 1:15 बजे ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर हेतु प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 2 बजे से यहां होने वाले कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसकी थीम "बिजनेस बियान्ड" है। इसके पश्चात् दोपहर 3 बजे पीथमपुर के उद्योग प्रतिनिधि मण्डल के साथ बैठक करेंगे। साढे़ 3 बजे राऊ के लिये प्रस्थान करेंगे। शाम 4 बजे राऊ आयेंगे। साढ़े 5 बजे होटल रेडिसन ब्लू हेतू प्रस्थान करेंगे जहां वे "देवी" पुरस्कार कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा लगभग 900 करोड़ रूपये के विकास कार्यों शुभारंभ किया जायेगा। इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाएं शामिल हैं। वे नगर पालिक नगम इंदौर की प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासीय इकायईयों के निर्माण कार्य के लिये ग्राम सिंदौड़ा, रंगवासा, लिम्बोदी में 745.27 करोड़, रंगवासा में नवीन बहु उत्पाद औद्यौगिक क्षेत्र के विकास के लिये 39.62 करोड़ लागत मूल्य के निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण अंतर्गत राऊ विधानसभा क्षेत्र में अस्थिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिये 6.67 करोड़, दृष्टि एवं श्रवण बधितार्थ विद्यालय भवन निर्माण के लिये 6.67 करोड़, राजकीय प्रौढ़ मूक बधिर प्रशिक्षण गृह भवन निर्माण के लिये 6.67 करोड़ लागत मूल्य की विकास कार्य प्रारंभ करेंगे