रतलाम-कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन 06-04-2020  
 


रतलाम |कोरोना वायरस के संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। जिला रतलाम में कोरोना वायरस की स्थिति निम्नानुसार है -
कोरोना वायरस के संक्रमण के 6 अप्रैल 2020  तक संदिग्ध केश जाँच की संख्या 38
6 अप्रैल 2020 तक लिए गए सेम्पलों की संख्या 38
6 अप्रैल 2020  तक नेगेटिव आए सेम्पलों की संख्या 32
6 अप्रैल 2020  तक पोजिटिव आए सेम्पलों की संख्या 00
6 अप्रैल 2020  तक कोरोना के मृत मरीजो की संख्‍या 00
आइसोलेशन वार्ड की संख्या 02 (40 बेड्स)
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजो की संख्या 00
आइसोलेशन वार्ड में डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 00
कोरेंटाईन सेंटर की संख्या 02 (100 बेड्स)
कोरेंटाईन में भर्ती मरीजो की संख्या 00
अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या 10017
अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया  10017
अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों की संख्या 995
अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 995
जिले में रेपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल की संख्या 23
जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट 29
6 अप्रैल 2020  तक टेली मेडिसीन यूनिट द्वारा होम कोरेंटाईन पसेंजर की फालोअप संख्या 308
जिले में संचालित पब्लिक हेल्थ मोबाइल यूनिट 230
 जिले में वार्ड/ग्राम में कार्यरत सर्विलेंस टीम कि संख्या 1239